Hair Mask के नुकसान जानकर आप भी नहीं करेेंगे ये गलती | Disadvantage of Hair Mask | Boldsky

2022-03-02 1

हेयर मास्क लगाने से आपके बालों की ग्रोथ अच्छी होती है। साथ ही इससे बालों से जुड़ी कई तरह की परेशानी दूर हो सकती है। ऐसे में हम में से कई लोग बार-बार या फिर बिना किसी परेशानी के बालों पर हेयर मास्क लगाते हैं। ताकि बालों में होने वाली परेशानी से पहले ही बचा जा सके। लेकिन क्या बार-बार बिना वजह मास्क लगाना हमारे बालों के लिए फायदेमंद है? बिना वजह या फिर बार-बार सिर पर हेयर मास्क लगाने से बालों को नुकसान भी हो सकता है। आज हम इस लेख में आपको बिना वजह या बार-बार बालों पर हेयर मास्क लगाने के नुकसान (Hair Mask Side Effects) के बारे में बताएंगे।

By applying hair mask, your hair growth is good. Along with this, many types of problems related to hair can be removed. In such a situation, many of us apply hair masks on our hair repeatedly or without any problem. So that hair problems can be avoided beforehand. But is repeatedly applying masks for no reason beneficial for our hair? Applying hair masks on the head without reason or again and again can also cause damage to the hair. Today in this article we will tell you about the side effects of applying hair mask on hair without reason or repeatedly.

#Hairmask #Hairmaskdisadvantage